धार : धार जिले में सरदार सरोवर बांध में डूबने वाले गाँवों के लोगो को उचित पुनर्वास ओर सभी को मुआवजा दिए बिना हटाने के विरोध में निसरपुर में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ एक आम सभा हुई जिसमें कांग्रेस आम आदमी पार्टी सीपीआई सीपीएम आप सहित अन्य दलों के कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
निसरपुर के स्कूल मैदान में एक आम सभा का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए साथ ही इस आमसभा में सर्वदलीय नेताओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाएं इस आमसभा में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, सीपीएम के डी राजा , आम के प्रदेश अध्यक्ष अलोक अग्रवाल , नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेघा पाटकर धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी मध्य प्रदेश के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी स्थानीय विधायक हनी सिंह बघेल सहित कई कांग्रेसी भी इसमें शामिल हुए सभी ने सरदार सरोवर बांध में डूबने वाले गांव को उचित पुनर्वास और सभी को मुआवजा दिए बिना हटाने का जोर शोर से विरोध किया मध्य प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना भी और कहा की गुजरात को फायदा पहुंचाने के लिए नर्मदा घाटी के आदिवासी अंचल के लोगो को अहित किया जा रहा है। वहीं मप्र कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहां की 31 जुलाई तक अगर गेट नहीं लगे तो मध्यप्रदेश में कोई प्रलय नहीं आ जाएगा उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार उचित पुनर्वास होना चाहिए उन्होंने जस्टिस झा आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी माना है कि यहां पर सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद नहीं है साथ ही यंहा भारी भ्रस्टाचाहर भी हुआ है पात्र लोगो को लाभ नहीं मिला है और दलाल ही लोगो का रुपया चट कर गए है वही भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगे परंतु प्रदेश सरकार कह रही है कि भ्रष्टाचार के सभी आरोप निराधार हैं। दिग्गी ने मंच से कहा की वह संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश के कांग्रेस के विधायक विधानसभा में इस मुद्दे को सोमवार के दिन जोर शोर से उठाएंगे और हंगामा मचाएंगे।
प्रदेश कोंग्रस अध्यक्ष कुणाल चौधरी का विवादित भाषण
मंच से कांग्रेस के युवा अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए फिल्म शोले का उधाहर देते हुए विवादित भाषण दिया और कहा की कांग्रेस के जय(राहुल गांधी ) और वीरू(दिग्विजय सिंह) आते है तो आप लोग हरा देते हो और गब्बर और कालिया मतलब नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान आते है तो आप उन्हें जितवा देते हो तो अब आपको कालिया परेशान तो करेगा।
वही मंच पर मजदूर नेता पेलम बाई ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाया और अपनी व्यथा बताई इस दौरान वह मायुश हो गई और आंसू निकल आए जिस पर दिग्विजय सिंह ने उनको अपने पास बिठाया और हिम्मत दी साथ।
जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मंच की ओर बढ़ रहे थे तभी कांग्रेसियों ने उनको घेर लिया और धक्का-मुक्की करने लगे इस दौरान दूसरे दलों के नेता भी धक्का-मुक्की के शिकार हो गए दिग्विजय के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को धक्का देकर एक तरफ करवाया।
वही निसरपुर कार्यक्रम से देर शाम लौट रहे बाइक सवार को कुस्खी के समीप एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार सोनू की मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक पर बैठे दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से हॉस्पिटल भेजा गया बता दे मृतक कांग्रेस का समर्थक बताया जा रहा है।
निसरपुर में आयोजित आम सभा में तक़रीबन पांच हजार से ज्यादा की संख्या में लोग मौजूद थे इस कार्यक्रम में पूर्व मुक्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित दूसरे दलों के भी कई डिजाज नेता शामिल हुए ऐसे में धार पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था जो किसी भी अप्रिय स्थिति में लोगो की सहायता कर सके परन्तु सुरक्षा में महत्वपूर्ण जगह मंच से कुछ ही कदम की दुरी पर तैनात धरमपुरी टीआई के एस साहू गहरी नींद में सो गए जिनका वीडियो किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है अब ऐसे में सवाल खड़े हो रहे है की आखिरकार जिनकी ड्यूटी सुरक्षा में लगाईं जाय अगर वही सो जाय तो फिर किसी और से क्या उम्मीद कर सकते है।
@साबिर खान