Learn English Quickly “ऑल्टर ज्ञान”, जो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भाषा सीखने के लिए एक प्लेटफॉर्म है, ने हाल ही में लर्न इंग्लिश क्विकली के नाम से एक एप्लीकेशन लॉन्च किया है, जिससे हिन्दी, भोजपुरी, उर्दू, बांग्ला, पंजाबी, मलयालम सहित कई भारतीय भाषाओं के माध्यम से शीघ्र अंग्रेजी बोलना सीखा जा सकता है.
इस निःशुल्क एप्लीकेशन को विकसित करने वाली, प्रिया यरूणकर, का जन्म और उनकी शुरूआती शिक्षा पटना में हुई है. वे माउंट कार्मेल, पटना, पटना कॉलेज और पटना वीमेन्स कॉलेज की छात्रा रहीं हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से गोल्ड मैडल सहित बी. सी. ए. की डिग्री प्राप्त की. इसके अलावा, उन्होंने पुणे में भारतीय विद्यापीठ से गोल्ड मैडल के साथ एम. सी. ए. की डिग्री भी प्राप्त की है.
हैदराबाद में उन्होंने, 2014 में अपने बच्चे के जन्म के बाद, माँ के रूप में घर पर रहते हुए मोबाइल एप्लीकेशन विकसित करने की अपनी धुन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया. यह एप्लीकेशन सामान्य जनों को बोलचाल की अंग्रेजी सिखाने के लिए है. यह इंटरनेट कनेक्शन के बिना भी काम करता है.
इस एप्लीकेशन की मुख्य विशेषता है कि इसके माध्यम से अंग्रेजी (रोमन) लिपि जाने बिना भी व्यक्ति अपनी भाषा की लिपि के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीख सकता है.
“हमने यह पाया कि बहुत सारे लोग अंग्रेजी भाषा पढ़ना जाने बिना भी शीघ्र अंग्रेजी बोलना चाहते हैं. हमारा एप्लीकेशन उन्हें ऐसा करने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल कर के कोई समर्पित सीखने वाला व्यक्ति कुछ घंटों के अंदर ही अंग्रेजी बोलना शुरू कर सकता है”, प्रिया ने कहा.
इस एप्लिकेशन में क्विज, फ़्लैश कार्ड, नए मुहावरें रिकॉर्ड करने का विकल्प जैसी मजेदार विशेषताएँ भी हैं. पहले से अलग-अलग श्रेणियों के 1600+ वाक्यों को व्यक्ति आसानी से खोज सकता है, और अंग्रेजी के विशेषज्ञ को उसे बोलता हुआ सुन सकता है.
शुरूआत में “ऑल्टर ज्ञान” ने भारतीय बाजार पर अपना ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया है. इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति 11 भारतीय भाषाओं – हिन्दी, भोजपुरी, उर्दू, बांग्ला, पंजाबी, मलयालम, गुजराती, मराठी तमिल, तेलगु और कन्नड़ – के माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीख सकता है.
इसके अलावा, इसके माध्यम से फ्रेंच, जर्मन, पुर्तगाली, स्पेनिश, चीनी और मलय भाषा के माध्यम से भी अंग्रेजी बोलना सीखा जा सकता है. कुछ ही महीनों में यह सुविधा उड़िया, मगही और मैथिली जैसी अन्य भारतीय भाषाओं के माध्यम से भी प्रदान की जाएगी.
वेबसाइट http://www.altergyan.com/learn-english-quickly/ पर आपको एंड्राइड और आई. ओ. एस. स्टोर के लिंक प्राप्त हो जाएंगे, जहाँ से आप इस एप्लीकेशन को निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं.