अमेठी : यूपी के जनपद अमेठी की जहाँ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कृषि वानिकी सहकारीलि हरखूमऊ में किया गया शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर व पूर्व जिला जज आर पी शुक्ला द्वारा किया गया शिविर में वक्ताओ द्वारा कानूनी जानकारी दी गई ।
विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक हों-
इस मौके पर अपने सम्बोधन में विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर व पूर्व जिला जज आर पी शुक्ला ने कहा कि प्राधिकरण का उद्देश्य है कि विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी समाज को देना है उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे विधिक अधिकारों के प्रति स्वयं जागरूक हो व दूसरों को भी जागरूक करें।
विधिक साक्षरता से ‘कानून के शासन की स्थापना’ में प्रगति-
जिला जज ने कहा कि विधिक साक्षरता से आशय जनता को कानून से सम्बंधित सामान्य बातों से परिचित कराकर उनका सशक्तीकरण करना है कानूनों के निर्माण में लोगों की भागीदारी बढ़ती है और कानून के शासन की स्थापना की दिशा में प्रगति होती है।
रिपोर्ट @राम मिश्रा