https://www.youtube.com/watch?v=5gWI5PZfnSY
बुरहानपुर : प्रदेश के बुरहानपुर जिला न्यायालय की छत पर एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का ड्रामा सामने आया । दरअसल इस युवती का एक दिन पूर्व अपने जीजा दुर्गेश रायकवार से पारिवारिक विवाद हो गया था । युवती की शिकायत पर लालबाग पुलिस ने आरोपी जीजा दुर्गेश रायकवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 छेडछाड का केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था ।
जानकारी अनुसार आरोपी जीजा पीएचक्यू भोपाल में एएसआई के पद पर पदस्थ है उसने भी अपनी साली व ससुराल वालों पर मारपीट की शिकायत की थी दोनों पक्षों पर काउंटर केस बना था । युवती ने अपने जीजा को जमानत नहीं देने की अर्जी लगाई थी जिसे न्यायालय ने खारिज कर आरोपी दुर्गेश रायकवार को जमानत दे दी ।
बस इसे अन्याय मानते हुए युवती ने कोर्ट की छत पर चढकर आत्महत्या करने का ड्रामा किया । वहां मौजूद वकीलों ने युवती को समझाईश देकर उसे सुरक्षित उतारा और लालबाग पुलिस के हवाले कर दिया ।
अब युवती पुलिस को यह कह रही है कि उसके पिता कैंसर रोग से ग्रसित है इससे उसका दिमागी संतुलन बिगड गया था जिसके चलते उसने यह कदम उठाया और अब उसे इसका पछतावा है। रिपोर्ट @ जफ़र खान