यूपी के इलाहाबाद में कुछ अज्ञात युवकों ने मिलकर एक दलित छात्र की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से जख्मी छात्र की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज के रूप में की गई है। उसकी इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत के बाद साथी छात्रों में आक्रोश पनप उठा है। बवाल की आशंका को देखते हुए निजी अस्पताल और कर्नलगंज इलाके मे पुलिस तैनात कर दी गई है।
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा निवासी रामलाल का बेटा दिलीप कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ओम गायत्री नगर मे किराये पर रहता था। वह इलाहाबाद डिग्री कॉलेज से एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र था।
शनिवार को दिलीप अपने साथियो के साथ एक रेस्टोरेट पर खाना खाने गया था। वहां खाने के दौरान ही कुछ लोगो से झगड़ा हुआ तो उस पर हॉकी, डंडा और ईट से हमला किया गया था।
इंस्पेक्टर कर्नलगंज अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरो के बारे मे जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
@Uppolice pls take strict action against culprits. @allahabadpolice @upcoprahul. Here is whole incident vedio . @snikhil_social @shalabhmani pic.twitter.com/RyUyks5KXb
— Shailesh Shukla (@shaileshNBT) February 11, 2018