मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों जिनमें अध्यक्ष, महापौर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ,नगर परिषद के सीएमओ शशांक आर्मो सहित अन्य अधिकारी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए।डिंडोरी : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों जिनमें अध्यक्ष, महापौर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की। डिंडोरी नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम ,नगर परिषद के सीएमओ शशांक आर्मो सहित अन्य अधिकारी भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित हुए।
कॉन्फ्रेंस में चर्चा के बाद नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी नगरीय निकायों को पथकर व्यवसायियों का पंजीयन करने के निर्देश जारी किए हैं । इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पथकर व्यवसायियों को शासन की ओर से सहायता प्रदान करते हुए ₹10000 का लोन बिना ब्याज की गारंटी के देने के निर्देश दिए हैं ।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश में पथकर व्यवसायियों के लिए सम्मान योजना प्रारंभ की जिसके तहत उन्हें बिना ब्याज बिना गारंटी के ₹10000 का लोन दिया जाएगा।
@दीपक नामदेव