एमपी में 20 अप्रैल तक पूरी तरह लॉकडाउन होगा। बीस अप्रैल के बाद कोरोना के मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन भागों में बांटा जायेगा।
पीएम के तीन मई तक लॉकडाऊन बढ़ाने के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अफसरों के साथ बैठक करने जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस बैठक में एमपी के 52 ज़िलों में लॉकडाउन कैसे लागू होगा, इस पर विचार होगा।
सूत्रों के मुताबिक़ एमपी में 20 अप्रैल तक पूरी तरह लॉकडाउन होगा। बीस अप्रैल के बाद कोरोना के मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन भागों में बांटा जायेगा।
माना जा रहा है कि रेड एरिया में तो लॉकडाउन की सख़्ती होगी। लेकिन ऑरेंज एरिया जहां दस से कम कोरोना मामले हैं। वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज़रूरी सेवायें जारी रहेगी।
ग्रीन एरिया वो हैं, जहां कोरोना का कोई केस नहीं आया है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ज़िले के अंदर छोटी मोटी व्यापारिक गतिविधियां चलेगी। इसके साथ ही मंडी में किसानों से गेहूं की ख़रीद भी होगी।
गौरतलब है कि प्रदेश के कोरोना हॉटस्पॉट के अंतर्गत 9 जिले रेड एरिया में आते हैं। इन जिलों में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, खरगौन, मुरैना, बड़वानी, विदिशा और होशंगाबाद शामिल है।
जबकि ऑरेंज एरिया (जहां दस से कम कोरोना पॉज़िटिव मामले मिले है) में 14 ज़िले शामिल है। इनमें ग्वालियर, देवास, खंडवा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, बैतूल, धार, रायसेन, श्योपुर, सागर, शाजापुर, मंदसौर, सतना और रतलाम है।
जबकि ग्रीन एरिया में 29 ज़िले शामिल हैं। इन जिलों में उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, रीवा, सीधी, सिंगरौली, बालाघाट, मंडला, सिवनी, डिंडोरी, नरसिंहपुर, कटनी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, अशोकनगर, दतिया, गुना, भिंड, नीमच, आगर मालवा, बुरहानपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, हरदा, राजगढ़, सीहोर और निवाड़ी हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार तक इसके 652 केस सामने आ चुके हैं, जबकि यहां 50 लोगों की इस खतरनाक संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।
इंदौर शहर में सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं। यहां 362 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें से 35 की मौत हो चुकी है, जबकि 39 मरीज़ पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। जबकि राजधानी भोपाल में 142 कोरोना पीड़ित मरीजों में से 4 की मौत हो चुकी है। इलाज के दौरान तीन मरीज ठीक हुए हैं।
इन सबके बीच एक अच्छी खबर ग्वालियर से है। यहां 6 लोगों में से सभी को संक्रमण से मुक्त बताया जा रहा है, जबकि शिवपुरी जिले में भी मिले 2 मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ हो चुके हैं।
मुरैना जिले में 14 लोग इससे संक्रमित मिले हैं। जबलपुर में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 6 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।