#खंडवा – रिश्वत के खिलाफ जारी अभियान में आज #लोकायुक्त टीम ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत सहायक लिपिक सीताराम चौहान को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है|
सहायक लिपिक सीताराम चौहान शिकायतकर्ता शीला कुमरावत से 11 महीने की छुट्टी की फ़ाइल चलाने के नाम पर 20 हजार की माग कर रहा था |
लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक विजय चौधरी ने तेज़ न्यूज़ को बताया कि स्वास्थ्य विभाग के एक सहायक लिपिक को 20 हजार रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है । सहायक लिपिक ने एक आया से उसके रुके हुए वेतन का प्रकरण निपटाने के लिए 25 हजार रु की मांग की थी। आया पिछले चार साल से कार्यलय के चक्कर काट रही थी। महिला ने इस लिपिक की शिकायत लोकायुक्त से की थी और आज उसे इंदौर से आई लोकायुक्त पुलिस टीम के हाथों पकड़वा दिया।
शीला कुमरावत ने बताया की खंडवा में आया के पद पर काम करती है और उनके पुराने प्रकरण में 11 महीने के वेतन का निर्धारण किया जाना था। स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू सीताराम चौहान इस प्रकरण को निपटाने के लिए 25 हजार रु की रिश्वत मांग रहा था। शीला कुमरावत शिकायत पर इंदौर से आई लोकायुक्त पुलिस की टीम ने योजना बनाकर उसे सिविल सर्जन कार्यालय में ही रंगे हाथ पकड़ लिया। रिपोर्ट @ संदीप जोशी