खंडवा : खंडवा के वन वृत्त के तत्कालीन मुख्य वन संरक्षण रामदास महला के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने वाहन चालक के माध्यम से 50 हजार की घूस मांगने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है|
बुरहानपुर वन मंडल के रेंजर इदेश अचाले ने सीसीएफ एवं उनके वाहन चालक के खिालफ तबादले के लिए पैसा मांगने की शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
बुरहानपुर वन क्षेत्रपाल इदेश अचाले ने लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में शिकायत की गई कि वन वृत्त खंडवा के सीसीएफ रामदास महला (भारतीय वन सेवा) द्वारा बुरहानपुर से पाडल्या परिक्षेत्र बड़वाह वन मंडल में करने के एवज में 50000 रिश्वत की मांग स्वयं एवं अपने वाहन चालक संतोष सिटोके के माध्यम से की गई।
लोकायुक्त ने जांच के बाद सीसीएफ रामदास महिला एवं वाहन चालक संतोष सिटोके के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 एवं 120-बी भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।