लंदन – पेरिस में आतंकी हमले के बाद आतंकियों ने लीटनस्टोन अंडरग्राउंड मेट्रो को निशाना बनाया। पुलिस के मुताबिक कुछ आतंकी चाकू के साथ मेट्रो स्टेशन में टिकट हॉल के पास घुसे और यात्रियों पर हमला कर दिया। आतंकी हमले में एक यात्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आतंकी ‘दिस इज फॉर सीरिया’ के नारे लगा रहा था।स्कॉटलैंड पुलिस ने इस हमले को आतंकी हमला करार दिया है।
पुलिस ने एक संदिग्ध को को गिरफ्त में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक लंदन में आतंकी खतरा बरकरार है।
चश्मदीद के मुताबिक जब स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल था,एक आदमी के हाथों में चाकू था और एक शख्स जमीन पर गिरा पड़ा था।
लेबर पार्टी के नेता जेरमी कॉरबिन ने ट्वीट कर कहा कि लीटनस्टोन की घटना पूरी तरह से स्तब्ध करने वाली है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसे शत्रुतापूर्ण कार्रवाई करार दिया।
गौरतलब है पेरिस में आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन की संसद ने आईएस के खिलाफ हवाई हमले में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया है।