मुरादाबाद : लखनऊ से राजधानी दिल्ली आ रही लखनऊ-आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मुरादाबाद के पास बेपटरी हो गई। ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर जाने के कारण अफरा-तफरी मच गई। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक रेल प्रबंधन ने हादसे की जांच के लिए कमिटी गठित की है।
लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल को जाने वाली डबल डेकर ट्रेन (गाड़ी संख्या 12583) मुरादाबाद से गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन के दो डब्बों के पहिए पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि आपातकालीन ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन के बेपटरी होने से ट्रैक पर संचालन कई घंटे तक प्रभावित रहा। रेल प्रशासन के प्रयास के बाद संचालन बहाल किया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार शाम मुरादाबाद रेल मंडल के धनेटा में लूप लाइन से गुजर रही मिलिट्री स्पेशल (मालगाड़ी) ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर जाने के कारण ट्रेनों का संचालन बंद करा दिया गया था। डीआरएम तरुण प्रकाश ने बताया था कि शनिवार शाम मिलिट्री स्पेशल ट्रेन( मालगाड़ी) मुरादाबाद से बरेली की ओर जा रही थी। मालगाड़ी में मिलिट्री का सामान लदा हुआ था, जिसे चालक संजीव कुमार और सह चालक अमन लेकर जा रहे थे।