मंदसौर : किसान संदेश यात्रा के तहत मंदसौर पहुचे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि खेत मे काम करते समय अगर किसी किसान की या मजदूर की मौत होती है तो सरकार 4 लाख रुपये देगी सिर्फ जिस घर मे घटना घटी है उस परिवार को एफआईआर करवाना है उस एफआईआर पर ही पीडित परिवर को 4 लाख रुपये मिल जाएंगे।
किसान आंदोलन के समय कांग्रेस की हरकतों को नंद कुमार सिंह ने बताया नोटंकी यही नही प्रदेश अध्यक्ष ने यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी साधा निशाना उन्होंने कहा भोपाल में 72 घंटे के सत्याग्रह का शटर महाराज ने 40 घंटे में गिरा कर सत्याग्रह किया था खत्म ऐसे नोटंकीबाज है ये महलो में रहने वाले क्या समझेंगे किसानों के दर्द को ।
सभा के बाद चौहान का काफिला रवाना हुवा तो रास्ते मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की काफिले के सामने एक विकलांग महिला आकर बैठ गयी महिला ने अपनी पीड़ा चौहान को सुनाते हुवे कहा कि मुझे न्याय नहीं मिल रहा इस गाड़ी के आगे ही जान दे दूंगी ,अब जीने की आस नहीं , पूर्व में घटी घटना में उसके पति को मारा फिर उसकी विकलांग बेटी के साथ हुई थी मारपीट , महिला ने कहा थाने जा जाकर परेशान हूं , कोई नही सुनता , गाड़ी के आगे बैठ गई थी महिला रोने लगी काफिला रोक लिया था महिला नंदकुमार सिंह चौहान के आश्वासन के बाद मानी , बेबस महिला काफी देर तक रोई तब चौहान ने काफिले के साथ चल रहे टीआई को कहा कि महिला की फरियाद सुनो ओर उसका निराकरण करो और महिला को भी समझाया तब जाकर महिला रास्ते से उठी और काफिला रवाना हुवा।
@ प्रमोद जैन FILE-PHOTO