मध्य प्रदेश के सीएम कमलाथ का भी बयान आया है। कमलनाथ ने कहा कि आपके उपर वाले नंबर 1 और 2 समझदार हैं इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं। आपको बता दें कि कुमारस्वामी की सरकार गिरने के तुरंत बाद गोपाल भार्गव ने कहा था मध्यप्रदेश में जल्द ही सरकार अपना पिंडदान करवाएगी।
भोपाल: कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक जैसा हाल होगा। कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद मध्य प्रदेश बीजेपी की तरफ से पहली बड़ी प्रतिक्रिया आई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि ‘हमारे ऊपर वाले नंबर 1 या 2 का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी कमलनाथ की सरकार नहीं चलेगी।’
इसपर मध्य प्रदेश के सीएम कमलाथ का भी बयान आया है। कमलनाथ ने कहा कि आपके उपर वाले नंबर 1 और 2 समझदार हैं इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव ले आएं। आपको बता दें कि कुमारस्वामी की सरकार गिरने के तुरंत बाद गोपाल भार्गव ने कहा था मध्यप्रदेश में जल्द ही सरकार अपना पिंडदान करवाएगी। उन्होंने क
इसके आगे उन्होंने कर्नाटक की तुलना मध्यप्रदेश से की और कहा कि मध्यप्रदेश की भी लगभग यही स्थिति है, क्योंकि यहां जो ट्रांसफर उद्योग चल रहा है, किसानों के साथ छल कपट कर उनसे वोट ले लिए। मध्यप्रदेश में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार और चारों ओर हाहाकार मचा है। मुझे विश्वास है मध्यप्रदेश की सरकार भी अपना पिंडदान करवाएगी।