डिंडोरी: आगामी 11 अगस्त को होने वाले नगर परिषद डिंडोरी और शहपुरा में होने वाले चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडोरी के सभी 15 वार्डो में रोड शो किया। रोड शो के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सुनील जैन, भाजपा के नगर परिषद के प्रत्याशी पंकज तेकाम, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सपना जैन, पवन शर्मा अवधराज बिलैया सहित भारी तादात में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री का रोडशो जिले के मंडला बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पुरानी डिंडोरी तिराहा, खनूजा कॉलोनी, भारतमाता चौक, जबलपुर बस स्टैंड, सुबखार होते हुए कालेज तिराहा पहुची और वही से वापस शहर की वापस होते हुए वापस हेलीपैड पहुची। रोड शो के दौरान जगह जगह मुख्यमंत्री का स्वागत भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया। रोड शो के उपरांत शिवराज सिंह हेलीकॉप्टर द्वारा शहपुरा प्रस्थान हुए।
मध्यप्रदेश में नगरीय निकायों में हो रहे चुनाव में सत्ताधारी भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने अपने तुरुप के पत्ते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुधवार से चुनाव प्रचार के मोर्चे पर उतार दिया है. अगले सात दिनों तक सीएम ज्यादातर निकायों में करीब 3 दर्जन चुनावी सभाएं और रोड शो करेंगे. आदिवासी बहुल 37 निकायों समेत कुल 44 नगरीय निकायों के लिए 11 अगस्त को मतदान होने हैं |
आदिवासी इलाकों के नगरीय निकायों में हो रहे इन चुनावों में किसानों का उग्र आन्दोलन, मंदसौर गोलीकांड, प्याज खरीदी और मौजूदा सरदार सरोवर बांध विस्थापितों को लेकर बीजेपी संगठन और शिवराज सरकार सवालों के घेरे में है. हाल के दिनों में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक राज्य सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. ऐसे में सीएम की खुद की साख भी दांव पर है |
इन स्थानीय निकायों में पांच साल पहले हुए चुनाव में सत्ताधारी भाजपा ने 44 में से 26 निकायों पर जीत का परचम लहराया था. इस बार प्रदेश संगठन की कोशिश शत प्रतिशत नगरों में कांग्रेस को पटखनी देने की है. 16 अगस्त को मतगणना होनी है. रिजल्ट आने के एक दिन बाद ही 18 अगस्त की सुबह राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर भोपाल पहुंचेंगे. ऐसे में सत्ता और संगठन पर निकाय चुनावों में जीत हासिल करने का दबाव होना स्वाभाविक है |
रिपोर्ट @ दीपक नामदेव