सतना : गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विडियो में वह बीजेपी नेताओं को वोट लेने के ‘टिप्स’ बताती नजर आ रही हैं। आनंदीबेन पटेल इस विडियो में बीजेपी नेताओं को समझाते हुए कह रही हैं, ‘आपको तभी वोट मिलेंगे जब आप किसी जरूरतमंद और कुपोषित बच्चों को गोद लें।’
दरअसल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को चित्रकूट दौरे पर गई थीं। इस दौरान वह सतना की मेयर ममता पांडेय के साथ बीजेपी नेताओं और अधिकारियों से भी मिली थीं। वायरल विडियो में राज्यपाल कह रही हैं, ‘ऐसे बच्चों को गोद लो, उनके सिर पर हाथ फेरो तभी वोट मिलेंगे।’ ममता पांडेय और बाकी नेताओं को वह कह रही हैं, ‘कैंपेन चलाइए, दूसरों से मदद लीजिए।’ वह यह भी कह रही हैं कि उन्होंने भी आंगनबाड़ी से कई बच्चे गोद लिए हैं।
गवर्नर मैडम की वोट शाला..आनंदी बैन ने सतना में पढाये वोट कैसे मिलेंगे इसके पाठ, भूल गयीं कि वो सीएम नहीं गवर्नर हैं.. @abpnewshindi @VIR_VINAYAK @anandrai177 @DeepakScribe @VTankha @digvijaya_28 @manojsharmabpl @nikhildubei @abpnewstv pic.twitter.com/XgZWtN8B2z
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) April 28, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विडियो में आनंदीबेन कहती नजर आ रही हैं, ‘वोट ऐसे नहीं मिलेंगे, गांव जाइए। उनके घर पर जाकर बैठोगे, हाथ फेरोगे, तभी वोट मिलेंगे। तभी नरेंद्र भाई (पीएम नरेंद्र मोदी) का 2022 के लिए सपना पूरा हो सकेगा।’ वह अधिकारियों से यह भी कह रही हैं कि ‘आपको तो वोट लेना नहीं, हमें तो वोट लेना है।’
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक न्यू इंडिया की बात करते आए हैं। पीएम के इस न्यू इंडिया के तहत गरीबों के पास अपने पक्के मकान, बिजली, हेल्थकेयर, शिक्षा और स्वच्छता की सुविधा, किसानों की दोगुनी आमदनी, युवाओं और महिलाओं के लिए कई अवसर शामिल हैं।