झाबुआ। झाबुआ-रतलाम मुख्य सड़क पर बना एक ब्रिज आश्चर्यजनक रुप से धंस गया है। पूल में कई दरारें आ गई हैं और पूल पूरी तरह से गिरने की स्थिति में आ गया है। ब्रिज की स्थिति को देखते हुए यातायात पूरी तरह रोक दिया गया है।
आपको याद होगा इस वर्ष अक्टूबर में अमेरीका की यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने राज्य की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से बेहतर बताया था। शिवराज सिंह के इस दावे की सच्चाई पर एक सड़क दुर्घटना से आंच आती नजर आ रही है।
अब यह दुर्घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है या अमेरिका की लगाई हुई नजर यह तो सरकार ही जाने। दरअसल पूरा मामला यह है कि झंबुआ से पेतलावाड़ इलाके को जोड़ने वाला पुल सड़क समेत ढह गया।
जिससे इस सड़क पर आवागमन ठप हो गया है। हालाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान ने वाशिंगटन डीसी की सड़कों की हालत पर निराशा जताते हुए कहा, “जब मैं वाशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर उतरा और सड़क यात्रा कि तो मैंने महससू किया कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका से अच्छी हैं।”
Madhya Pradesh: A six-year-old bridge in Ramnagar connecting Jhabua to Petlawad Ratlam breaks into two, traffic movement interrupted. No casualties reported pic.twitter.com/ef6OmwqXfj
— ANI (@ANI) December 26, 2017