खंडवा : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत का बीस दिवसीय संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष जिसमें महाविद्यालयीन विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं गत 8 फरवरी दोपहर से इंदौर मार्ग पर बड़केश्वर हनुमान मंदिर के पास स्थित परिसर में प्रारंभ हुआ। इसमें मालवा प्रांत के सातों विभाग के 26 जिले के 83 स्थानों से 128 शिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह सभी शिक्षार्थी महाविद्यालयों में अध्यनरत हैं। इसमें 92 स्नातक, 12 स्नातकोत्तर, 17 मेडिकल एवं इंजीनियरिंग, 4 विविध प्रबंधन एवं 5 अन्य स्वयंसेवक स्वयं की नित्य उपयोगी सामग्री एवं शुल्क जमा कर स्वयं के खर्च से आगामी 28 फरवरी तक प्रशिक्षण वर्ग में रहेंगे।
वर्ग कार्यवाह पारस गेहलोत ने बताया कि वर्ग में दंड, योगासन, नियुद्ध, समता, खेल एवं अन्य शारीरिक कार्यक्रम चार घंटे, बौद्धिक, चर्चा, अभ्यास सत्र, संवाद प्रशिक्षण चार घंटे साथ ही सेवा, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, भोजन परोस, प्रचार तथा अन्यान्य, समाजापयोगी गतिविधियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रात: 4.20 मिनट पर जागरण के साथ प्रारंभ राष्ट्र आराधना का यह कार्य रात्रि 10 बजे तक प्रशिक्षण के रूप में निरंतर चलता है।
वर्ग में प्रतिदिन दो समय की रोटी समाज के 250 घरों से 2500 की संख्या में आ रही है जो कि नगर की 25 बस्तियों एवं 22 ग्रामों से प्रतिदिन एकत्रित की जा रही है। प्रशिक्षण में प्रांतीय, क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। वर्ग की व्यवस्था हेतु पंद्रह विभाग बनाए गए हैं जिसमें 57 स्थानीय कार्यकर्ता पूर्ण समय देकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही 17 गण शिक्षकों सहित 20 लोगों की टोली इस वर्ग का संचालन कर रही है। प्रशिक्षाणार्थियों का अभ्यास संचलन 18 फरवरी को शाम 6 बजे जनता स्कूल से निकलेगा जो पड़ावा, मेडिकल चौक, नगर निगम, घंटाघर, बजरंग चौक, जलेबी चौक, जय अम्बे चौक, शनि मंदिर होते हुए दादा दरबार पहुंचकर समाप्त होगा। यह जानकारी वर्ग कार्यवाह पारस गेहलोत ने दी।