भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा से भाजपा के सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। स्कीम नंबर 6 के लोगों से संवाद करते हुए बीजेपी सांसद ने पहले नगर निगम आयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, इसके बाद उन्होंने भरी सभा में आईएएस अफसर को जिंदा गाड़ देने की धमकी दे डाली। रीवा के बीजेपी सांसद पहले भी विवादित बयानबाजी के कारण चर्चाओं में रहे हैं।
जनार्दन मिश्रा ने निगम आयुक्त सभाजीत यादव पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और फिर लोगों के कहा कि अगर वो आएं तो उनके आने की खबर मुझे देना। जनार्दन मिश्रा ने कहा कि वे कुदाल लेकर आएंगे और जमीन खोदकर सभाजीत यादव को उसमें जिंदा गाड़ देंगे। बीजेपी सांसद ने खुले मंच से धमकी देते हुए कहा कि मैं नगर निगम आयुक्त को जिंदा दफना दूंगा।
इतना ही नहीं, उन्होंने शहर के लोगों से कहा कि अगर मैं वक्त पर ना पहुंच सकूं तो ये काम आप लोग करना। बीजेपी सांसद ने कहा कि सब लोग कुदाल और कुल्हाड़ी घर में नुकीली करके रखवा लो, जब निगम आयुक्त पैसे मांगने आए तो गड्ढा खोदकर उसी में डाल देना। उन्होंने कहा कि डर लगे तो कब्र पर मेरे नाम की दफ्ती लगाकर छोड़ देना कि पता चले जनार्दन मिश्रा ने रीवा में निगम आयुक्त को दफनाया है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले नगर निगम आयुक्त सभाजीत यादव ने पूर्व मंत्री और रीवा के वर्तमान विधायक राजेंद्र शुक्ला से 4.94 करोड़ वसूली के लिए नोटिस जारी किया था। आरोप है कि आईएचएसडीपी योजना के मकान को निशुल्क उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर 248 मकानों में कब्जा करा दिया गया है, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान पहुंचा है। इसके बाद से रीवा में बीजेपी लगातार निगम आयुक्त के विरोध में प्रदर्शन कर रही है। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने शहर के लोगों से कहा कि कोई दिक्कत हो तो उनको सूचना दी जाए।