मंडला: गुरुवार की देर शाम मंडला डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट 2017 की शुरुआत इनडोर स्टेडियम में हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके के मुख्य आतिथ्य और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष गिरीश चांदनी, जिला पंचायत सदस्य नीरज मरकाम, समाज सेविका श्रीमती सरिता अग्निहोत्री और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुजान सिंह रावत उपस्थित थे।
कार्यक्रम की मुख्य आतिथ्य राज्य सभा सांसद श्रीमती सम्पतिया उइके ने मध्य प्रदेश स्टेट जूनियर रैंकिंग टूर्नामेंट 2017 के आयोजन के लिए आयोजक मंडला डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में इस बड़ी प्रतियोगिता का आयोजित होना एक बड़ी उप्लब्धि है। उन्होंने खिलाडियों से अनुशासन में रहकर बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती मरावी ने अध्यक्षीय उद्बोदन देते हुए आयोजकों को बधाई और खिलाडियों को शुभकामनायें देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए अतिथियों ने सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त क्र उन्हें अच्छे खेल के लिए शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 17 इवेंट में दतिया की कर्णिका गोस्वामी, इंदौर की श्रेया रहाटेकर, मंडला देबोश्री श्रीवास्तव, भोपाल की अनिशा वासे, सिंगरोली की आसियां परवीन, देवास की भूमिका वर्मा, इंदौर की मेघना राठौर, उज्जैन की आस्था शर्मा, मदसोर की दिशा जैन, इंदौर की मिहिका भार्गव, बालाघाट की रिया यादव, इंदौर की दृष्टि सोमानी, भोपाल की अदिति वर्मा, इंदौर की कनिष्का भांड, मंडला के शुभांशु सोनकेसरी, जबलपुर के हिमांशु खंडेलवाल सहित अंडर 17, अंडर 19 बालक – बालिका एकल, युगल और मिश्रित युगल के पहले राउंड के विजेता खिलाडियों ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। प्रतिदिन प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक खेली जा रही है।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप खरबंदा, चंद्रेश खरे, डॉ. सुनील यादव, सौरभ खरबंदा, नीलेश राय, अमृतपाल सिंह, साकेत मोदी, अविनाश जैन, संकल्प- सुमित दुबे, अशरफ अली, सुयंक श्रीवास्तव, अमित सिहरे, अजय सीरवानी सहित मंडला डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। प्रतियोगिता में टेक्निकल ऑफिशल्स के तौर पर विनोद आर शाह आनरेरी रेफ़री, शिशिरकांत खरे मैच कण्ट्रोल और एम्पायर संजीव शर्मा, अमित पवार, श्रीमती साक्षी श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, चिंतन गुप्ता और दिनेश धनगर अपनी सेवाए दे रहे है।
रिपोर्ट @Syed Javed Ali