डिंडोरी : प्रदेश के विभन्न जिलों में इन दिनों हड़ताल की एक लहर चल रही है जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा हे कर्मचारी संगठनों में हड़ताल की एक होड़ सी मच गई हे जिसमे डिंडोरी जिले के कर्मचारी संगठनों ने अपनी माँगो को लेकर मोर्चा खोल दिया हे जिला मुख्यालय पर अतिथि शिक्षक संविदा स्वास्थ्य कर्मी सहित सहकारी कर्मचारीयों का आंदोलन अब जोर पकड़ने लगा है और इन सभी सगठनो ने खास तोर पर नियमिति करन की मांग की है
प्रमुख मांगे
1 संस्थाओ में पदस्त कर्मचारियों का वेतन मान लागू किया जाए
2 संस्थाओ में पदस्त कर्मचारियों का जिला केडर ,स्थानांतरण एवं अनुकम्पा न्युक्ति लागू की जाये
3 संस्थाओ में पदस्त कर्मचारियों का सेवा निवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष की जाये व राज्य शासन कर्मचारी का दर्जा दिया जाये
समिदा कर्मचारी संघ ने सरकार को मनाने अलग अलग अपनाए
समिदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने पकोड़े पकौड़े तल अपनी बात मनवानी चाही तो आज सहकारी संस्थायें कर्मचारी महासंघ ने लोगो से भीख मांगकर अपनी माँगो को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया
आंदोलन की दी चेतावनी
लामबंध कर्मचारी संगठनों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी
रिपोर्ट @दीपक नामदेव