बैतूल- मध्य प्रदेश भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल जिले के 132-घोड़ाडोंगरी (अनुसूचित जनजाति) विधानसभा उप चुनाव की घोषणा की। घोड़ाडोंगरी विधानसभा उप चुनाव के लिये 16 मई को मतदान और 19 मई को मतगणना होगी। उप चुनाव की घोषणा के साथ ही बैतूल जिले/निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गयी है।
घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को उप चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन-पत्र जमा करवाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा। नामांकन-पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित है। नामांकन-पत्रों की जाँच का कार्य 30 अप्रैल को होगा तथा 2 मई तक नामांकन वापस लिये जा सकेंगे। निर्वाचन संबंधी सभी प्रक्रिया 21 मई तक पूरी कर ली जायेगी। घोड़ाडोंगरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तत्कालीन विधायक श्री सज्जन सिंह उईके के गत 19 मार्च को हुए निधन के कारण रिक्त घोषित किया गया था।
कलेक्टर ने ली पत्रकारों की बैठक
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानेश्वर बी. पाटील ने मंगलवार को पत्रकारों की बैठक लेकर इस उपचुनाव के कार्यक्रम की जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री सौरभ कुमार सुमन, अपर कलेक्टर श्री पवन जैन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ज्ञानीराम पटले भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में जिले की शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, बैतूल एवं चिचोली तहसीलों के मतदान केन्द्र शामिल हैं। 11 जनवरी 2016 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 637 पुरूष तथा एक लाख 6 हजार 408 महिला मतदाता एवं 8 तृतीय लिंग मतदाता हैं। इस प्रकार इस क्षेत्रांतर्गत कुल दो लाख 18 हजार 53 मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सभी मतदाता फोटोयुक्त हैं। विधानसभा क्षेत्रांतर्गत 340 मतदान केन्द्र है। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जाएगा। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत्-प्रतिशत् पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
@अकील अहमद