नई दिल्ली : महाराष्ट्र एटीएस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीर क्लिक करने वाले दो युवकों से पूछताछ की है। एक अधिकारी ने बताया कि नागपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर की इन दो लोगों ने तस्वीर क्लिक की थी। इनमे से एक व्यक्ति के फोन में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तस्वीर पाई गई थी। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी महाराष्ट्र के सकोली गए थे। पीएम मोदी सकोली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए जाने वाले थे।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं। बीजेपी इस चुनाव में 150 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वहीं शिवसेना 124 सीटों पर लड़ रही है। इसके अलावा 16 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के सहयोगी दल किस्मत आजमा रहे है। कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में कांग्रेस और एनसीपी 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। महाराष्ट्र में पिछले पांच सालों से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को मतदान होना हैं, यहां सभी 288 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि नतीजों की घोषणा 23 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। प्रदेश में भाजपा-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन आमने सामने हैं। महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से 6 बजे तक वोटिंग होगी।