मुबंई : एटीएस ने गुरुवार देर रात शहर के नालासोपारा इलाके में एक शख्स के घर छापा मारकर भारी मात्रा में संदिग्ध सामग्री बरामद की है। यह छापा सनातन संस्था के वैभव राउत के घर पर मारा गया है। दावा है कि उसके घर से एटीएस ने विस्फोटक बरामद किए है।
हालांकि, ये क्या सामान है इसके बारे में फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। इसके बाद पुलिस ने वैभव को गिरफ्तार कर लिया है और अब इसका पता लगाने में जुटी है कि आखिर वैभव को इतनी सामग्री की क्या जरूरत थी।
जानकारी के अनुसार खुफिया सूत्रों से सूचना मिलने के बाद गुरुवार देर शाम करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने नालासोपारा पश्चिम के भंडार अली इलाके में वैभव राउत के घर पर छापेमारी की। छापे के लिए आए भारी पुलिसबल और डॉग स्क्वाड को देख इलाके के लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध सामान बरामद किए हैं।
Mumbai: Anti-Terrorism Squad (ATS) conducted a raid at the residence of a person named Vaibhav Raut in Nala Sopara area yesterday and recovered some suspicious material from the house and a nearby shop. Vaibhav Raut detained. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/UwaI8WOTgb
— ANI (@ANI) August 9, 2018
Early morning visuals from Vaibhav Raut’s residence in Mumbai’s Nala Sopara area from where Anti-Terrorism Squad (ATS) recovered some suspicious material yesterday. Vaibhav Raut detained. More details awaited. #Maharashtra pic.twitter.com/fVeZVQRuAc
— ANI (@ANI) August 10, 2018