मुंबई- गैरकानूनी तरीके से अरहर, चना एवं मूंग संग्रहित करने पर अकोला शहर के एमआईडीसी परिक्षेत्र एक एवं पातुर रोड पर स्थित दूसरे कोल्ड स्टोरेज पर आपूर्ति एवं राजस्व विभाग के दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है। 1.83 करोड़ की दाल के गोदाम को सील कर जब्त की गई।
संबंधित खबर- मोदी सरकार के दो साल – जनता मंहगाई से बदहाल
दालों की बढ़ती जमाखोरी रोकने एवं कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए आपूर्ति विभाग एवं तहसीलदार अकोला के दस्ते ने एमआईडीसी परिक्षेत्र में स्थित एम.के. कोल्ड स्टोरेज एवं पाटणी कोल्ड स्टोरेज में छापा डालकर ये कार्रवाई की है।
संबंधित खबर- जमाखोरों के गोदाम से हजारों क्विंटल दाल बरामद
इस समय कोल्ड स्टोरेज में मूंग, अरहर, चना बिना अनुमति के रखा पाया गया। जिस कारण इस माल को आपूर्ति विभाग के दस्ते ने कार्रवाई कर जब्त कर लिया, जिसकी कीमत 1 करोड़ 82 लाख 37 हजार 750 रुपए आंकी गई है।
संबंधित खबर- अब दालों के दाम 120 रुपए से ज्यादा नहीं होंगे- केंद्र
जमाखोरी: कोल्ड स्टोरेज पर छापा, 1.83 करोड़ की दाल जब्त
maharashtra Government raids in pulses godowns, seizes pulses worth Rs 1.83 crore