महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिए हैं कि वह कप्तानी छोड़ सकते हैं । बांग्लादेश में सीरीज गंवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी काफी भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर उनके कप्तानी छोड़ने से भारतीय क्रिकेट को फायदा होता है तो वह इसके लिए तैयार हैं।
धोनी ने कहा,’हर बार हार के बाद मुझे जिम्मेदार ठहराया जाता है। अगर मेरे कप्तानी छोड़ने से सारी चीजें ठीक हो जाती हैं तो मैं ऐसा करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं।’ धोनी ने कहा कि वह टीम में बतौर सदस्य खेलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि वह टीम में फिर भी बने रहेंगे और बतौर सदस्य टीम इंडिया में बने रहेंगे।
मीडिया से बातचीत के दौरान धोनी काफी भावुक नजर आए। उनकी बातों और चेहरे पर हार का गम साफ देखा जा सकता था। उन्होंने कहा कि हर बार उन्हें निशाना बनाया जाता है और वह हर जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। हार के पीछे उन्होंने खराब मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी को बताया। धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।