महिंद्रा और महिंद्रा ने एसयूवी सेगमेंट में नई कार टीयूवी 300 लॉन्च की है। इसकी कीमत 6.9 लाख एक्सशोरूम पुणे से शुरू होगी। टॉप एंड मॉडल टीऑटो शिफ्ट की कीमत 9.12 लाख होगी।
एसयूवी सेगमेंट में इतनी कम कीमत में गाड़ी लॉन्च कर महिंद्रा ने प्राइज वॉर की शुरूवात कर दी है। कंपनी ने 12 महीने बाद कोई नया मॉडल बाजार में उतारा है। इससे पहले महिंद्रा ने सितंबर में नई जनरेशन की स्कोर्पियो को उतारा था।
एकदम नए प्लेटफॉर्म पर उतारी गई टीयूवी 300 की कीमत इससे कंपीटिशन करने वाले दूसरी कारों से कम हैं। 4 मीटर से कम लंबाई वाली इस एसयूवी के 3 वैरिएंट हैं।
कंपनी ने अभी सिर्फ रियर व्हील ड्राइव वर्जन उतारा है। 4 व्हील ड्राइव मॉडल बाद में लॉन्च होगा। इसका डिजाइन बैटल टैंक की तर्ज पर बनाया गया है।
फोर्ड इकोस्पोर्ट, डस्टर, टेरेनो और क्रेटा के कर्वी एज और स्पोर्टी लुक में है लेकिन महिंद्रा टीयूवी 300 बॉक्स डिजाइन में है। ये डिजाइन बोलेरो से प्रभावित है। महिंद्रा ने इटेलियन डिजाइन के पावरहाउस पिनिनफरिना की सलाह पर इसको इनहाउस डिजाइन किया है।
इसमें बड़ी खिड़कियां दी गई है। सामने का हिस्सा ऊंचा उठा हुआ है जबकि रूफ एकदम फ्लैट है। गाड़ी में ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। बड़े एलॉय व्हील और स्ट्रेट बोनट दिया गया है। अंदर स्टिेरिंग पर ब्लूटूथ टेलीफोन कंट्रोल करने का सिस्टम दिया गया है।
5 स्पीडगियर के साथ इसमें 1.5 लीटर वाला 3 सिलेंडर का एमहॉक80 इंजन लगाया गया है। इसका माइलेज 18.49 किलोमीटर/लीटर रहेगा।टीयूवी300 में ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन भी है।
पहली बार किसी एसयूवी में एएमटी की सुविधा दी गई है। इसके जरिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में गाड़ी चलाने में सुविधा के साथ अच्छा माइलेज मिलता है। सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।