फेसबुक के पांच करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद लोग लगातार इस बात को लेकर संशय में हैं कि कहीं उनका अकाउंट हैक न हो जाए।
ऐसे में सबके मन में यह सवाल उठ रहा है कि वे कैसे अपने अकाउंट को सिक्योर करें ताकि उनका डेटा कोई चोरी न कर सके और अकाउंट हैक न हो।
हम आपको एक ऐसी ही ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे अपना कर अपने अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं। आप फेसबुक के two-factor authentication एक्टिवेट कर अपने अकाउंट को हैक होने से बचा सकते हैं।
यह आपके अकाउंट को और सिक्योर कर देता है और आपके अकाउंट को हैकिंग से बचाता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप two-factor authentication को एक्टिवेट कर सकते हैं।
सबसे पहले अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करें और Settings में जाएं। इसके बाद ‘Security and Login’ को ओपन करें इसमें आपको ‘Change password’, ‘Login with your profile picture’ जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे इसके नीचे आपको ‘Two-factor authentication’ दिखेगा।
इसके बाद ‘Two-factor authentication’ पर क्लिक करें। इसमें आपको ‘Two-factor authentication’ सेटअप के लिए दो तरीके दिखाई देंगे।
पहला Text Message ऑप्शन होगा और दूसरे में आपको ऑथेंटिकेशन ऐप जैसे गूगल ऑथेंटिकेटर या Duo मोबाइल के जरिए ऑथेंटिकशन का ऑप्शन मिलेगा।
ऐसे करें Text Message ऑप्शन का चुनाव- जब आप Text Message ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड आता है और वेरिफिकेशन के लिए आपको वह कोड डालना होता है।
मोबाइल पर कोड मिलने के बाद आपको वह कोड खुले हुए विंडो में डालना होगा इसके बाद जब आप आगे बढ़ेंगे तो आपको दिखेगा कि आपको two-factor authentication ऑन है। इसके बाद Finish पर क्लिक करने पर आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
ऑथेंटिकेशन ऐप का ऐसे करें चुनाव- अगर आपने अपना फोन नंबर रजिस्टर नहीं किया है या फिर आप इस ऑप्शन को चूज नहीं करना चाहते हैं तो आप इस मैथेड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कोई ऑथेंटिकेशन ऐप जैसे गूगल ऑथेंटिकेटर या फिर Duo Mobile को इस्टॉल करें।
इसके बाद दिखाए गए QR कोड को ऐप के जरिए स्कैन करें या फिर दिखाए गए कोड को अपने ऑथेंटिकेशन ऐप में डालें। इसके बाद आपको ऐप पर एक नया कोड मिलेगा। पूछे जानें पर उस कोड कोड को डालें। इसके बाद आपका two-factor authentication एक्टिवेट हो जाएगा।