आपने महिलाओं को रेसलिंग करते तो बहुत देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी महिला को हिजाब पहन कर रिंग में लड़ते देखा है?
जी हां, मलयेशिया की रहने वाली नोर डायना हिजाब पहन कर रेसलिंग करती हैं। डायना पहली ऐसी महिला हैं, जो हिजाब पहन कर पुरुष और महिला, दोनों से रिंग में लड़ती हैं।
19 वर्षीय नोर डायना ने मलयेशिया प्रो-रेसलिंग में पुरुषों के साथ फाइट की है और वो ऐसी करने वाली पहली महिला हैं। वह ट्राउजर्स, काला हिजाब और टॉप पहन कर रिंग में विरोधियों को धूल चटाने उतरती हैं। लोग डायना को काफी पसंद भी करते हैं।
डायना ने साल 2015 में रेसलिंग की शुरुआत की थी। उनका बचपन से ही सपना था कि वह एक बेहतरीन फाइटर बनें।
आपको बता दें कि डायना एक पेशेवर फाइटर होने के साथ-साथ अस्पताल में भी काम करती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायना पहले मास्क पहन कर रेसलिंग करती थीं, ताकि उन्हें कोई पहचान न सके। लेकिन पिछले साल वह मैच हार गईं, जिसके बाद उन्होंने मास्क उतार कर फेंक दिया और हिजाब पहन कर लड़ना शुरू किया।
डायना बताती हैं, सोशल मीडिया पर मेरी खबरें वायरल होने के बाद कई लोग एक हिजाब पहनी मुस्लिम लड़की को रेसलिंग करते देख हैरान थे, लेकिन मैं नहीं चाहती कि वो मेरी प्रतिभा को नजरअंदाज करें।
मैं चाहती हूं कि लोग रेसलिंग के प्रति मेरे जुनून और प्यार को देखें। साथ ही, मैं चाहती हूं कि वो यह स्वीकार करें कि हिजाबी लड़कियां क्या-क्या कर सकती हैं।