नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ऐलान होने के साथ ही तमाम विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ अपनी रणनीति बनाने में जुट गए है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चुनाव के ऐलान के बाद प्रदेश की सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, असम, ओडिशा, बिहार और अंडमान में भी कुछ उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। लेकिन इन सबके इतर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार करने की तैयारी कर रही हैं।
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों पर जीत को लेकर आश्वस्त हैं, उन्होंने भरोसा जताया है कि वह सभी 42 सीटों पर जीत दर्ज करेंगी। ममता ने कहा कि वह अखिलेश यादव और मायावती के समर्थन में वाराणसी चुनाव प्रचार करने जा सकती है। उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश और मायावती उन्हें बुलाते हैं तो वह वाराणसी में चुनाव प्रचार करने के लिए जाएंगी। उन्हें मेरा नैतिक समर्थन है। ममता बनर्जी के इस बयान के बाद साफ है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में ताल ठोंकने के लिए तैयार हैं।
गौर करने वाली बात है कि हाल के दिनों में ममता बनर्जी ने भाजपा विरोधी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी और 19 जनवरी को कोलकाता में 23 विपक्षी दलों की बड़ी रैली हुई थी। माना जा रहा है कि महागठबंधन की अगली बड़ी बैठक 15 मार्च को हो सकती है, लेकिन पूर्व के कार्यक्रम में व्यस्तता की वजह वजह से मुमकिन है कि ममता बनर्जी इसमे शामिल ना हो सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ममता बनर्जी खुलकर बोलती रही हैं, वह ना सिर्फ मोदी सरकार की नीतियों बल्कि पीएम मोदी के बयान को लेकर उनपर जमकर हमला बोलती रही हैं। ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा था कि यह चुनाव पीएम मोदी के लिए काफी चुनौतीपर्ण है, हम कई स्ट्राइक्स देख रहे हैं, मेरा कहने का मतलब है कि राजनीतिक स्ट्राइक, मेरे बयान को गलत ना समझें जैसा कि नोटबंदी के समय किया गया था। मैंने शुरू से ही नोटबंदी का विरोध किया था, लोगों को इसकी वजह से काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है।
ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक राष्ट्रीय पार्टी हैं और अन्य राज्यों में भी उम्मीदवार खड़े करेंगे, हालांकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि किन जगहों पर उम्मीदवार उतारने हैं। हम इस बात की कोशिश करेंगे कि हमारे वोट शेयर की वजह से विपक्षी दलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। हम इस बात को लेकर पूरा भरोसा है कि भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार उतारने चाहिए। वहीं ममता ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जो लोग हवाई जहा और रेलवे के जरिए बंगाल में बड़े पैमान पर नगद लाते हैं उनपर नजर रखी जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।