सोनितपुर : असम के सोनितपुर में तलाक का बेहद ही अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि पत्नी ने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया था।
दिलवारा बेगम ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट दिया था जिसके चलते उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया था। जबकि उनके गांव में कांग्रेस को वोट देने के लिए वरिष्ठ सदस्यों ने सर्कुलर जारी किया था। दिलवारा ने पहले फेज में नरेंद्र मोदी को अपना वोट दिया था। जिसका खामियाजा उन्हें अपने पति से तलाक के रूप में भुगतना पड़ा।
दिलवारा के पति ऐनुद्दीन इस बात से काफी खफा थे और उन्होंने अपने दस साल के वैवाहिक जीवन के खत्म करने का फैसला ले लिया। वहीं इस बार के चुनावों पर नजर डाले तो वोट प्रतिशत रिकॉर्ड 84.72 रहा। पहले फेज में 70 फीसदी वोटिंग हुई जबकि दूसरे फेज में 82.01 फीसदी वोटिंग हुई। असम के चुनाव के नतीजे 19 मई को घोषित होगा।
यह मामला चर्चा का विषय बन हुआ है। राजनीतक हलकों में भी ऐसे भुनाने की पूरी कोशिश की जा रही है।