नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वीं बार रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। अपने संबोधन में पीएम मोदी अंतरिक्ष में एक साथ 20 सैटेलाइट भेजकर इतिहास रचने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि बीते दिनों बेटियों ने हमें गौरव दिलाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली तीनों महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि बेटियों ने हमारा गौरव बढ़ाया है।
एक नजर में पीएम मोदी की बात…
- पिछले कुछ सप्ताह से देश के विभिन्न हिस्से से बारिश को लेकर सकारात्मक खबरें आ रही हैं: PM मोदी
- वैज्ञानिक बता रहे हैं, इस बार बारिश अच्छी होगीः PM मोदी
- किसानों की तरह वैज्ञानिक भी कठिन परिश्रम कर रहे हैं: PM मोदी
- देश में जैसे किसान मेहनत करते हैं, वैज्ञानिक भी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बहुत सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं : मोदी
- पीएम ने इंडियन एयरफोर्स की 3 महिला फाइटर पायलट्स का जिक्र कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
- पीएम मोदी का जनता से अपील, 30 सितंबर तक सभी अघोषित आय का खुलासा करें
- जिन लोगों के पास अघोषित आय है, उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को घोषित कीजिये
- अघोषित आय को घोषित करने के लिए विशेष सुविधा दी गई है, जुर्माना देकर हम बोझ से मुक्त हो सकते हैं
30 सितंबर के बाद होगी कड़ी कार्रवाई : पीएम मोदी - स्वेच्छा से अघोषित आय के संबंध में जानकारी देने वालों का सरकार किसी भी प्रकार की जांच नहीं करेगी
- सरकार यह नहीं पूछेगी कि आपके पास इतनी संपति कहां से आयी
- अच्छा मौका है कि आप एक पारदर्शी व्यवस्था का हिस्सा बन जाइए, इसे आखिरी मौका मान लीजिए
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में योग दिवस का भी किया जिक्र
- संयुक्त राष्ट्र संघ की इमारत के ऊपर योगासन की भिन्न-भिन्न कृतियों का विशेष प्रोजेक्शन किया गया
- हमें योग से जुड़ने की जरूरत
- टीवी चैनल भी योग के लिए योगदान दे रहे हैं
- मैं आपसे आग्रह करता हूं कि #YogaFightsDiabetes के साथ अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करें या मुझे NarendraModiApp पर भेजें
- लोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट करना नहीं- PM मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में आपातकाल का भी जिक्र
- नागरिकों के सारे अधिकारों को खत्म कर दिया गया था, देश को जेलखाना बना दिया गया था
- 25-26 जून 1975 की रात लोकतंत्र की काली रात थी
- 26 जून को आपसे बात कर रहा हूं, तब इस बात को न भूलें कि हमारी ताकत लोकतंत्र है, हमारी ताक़त एक-एक नागरिक है
- लोकतंत्र में जन-भागीदारी बेहद जरुरी है
- एक वो भी दिन था, जब कुछ वर्ष पहले 26 जून को जनता की आवाज दबा दी गई थी और आज का वक्त है कि जनता खुद तय करती है कि उन्हें क्या करना है।
- बारिश का मजा लें, लेकिन एक-एक बूंद बचाएं
- जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए कुछ-न-कुछ प्रयास करें
- पीएम मोदी ने रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी चंद्रकांत कुलकर्णी का जिक्र करते हुए उनकी जमकर तारीफ की।
- चंद्रकांत कुलकर्णी को अभी 16000 रुपये पेंशन के तौर पर मिलती है, उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वे 5000 रुपये स्वच्छता अभियान कोष में देंगे।
- चंद्रकांत कुलकर्णी ने मुझें 52 पोस्ट डेटेड चेक स्वच्छ भारत अभियान के लिए दान के तौर पर दिए हैं।
- चंद्रकांत कुलकर्णी ने हमारे लिए उदाहरण पेश किए हैं।