मारूति की लंबे समय से अपेक्षित एसयूवी एस-क्रॉस की के जल्द लॉन्च होने की खबरों के बीच कंपनी ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी सभी डीलरशिप्स पर प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू कर दी है वहीं गुड़गांव प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी जारी है।
एस-क्रॉस बाजार में तीन वेरिएंट में आएगी। इनमें 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन है वहीं 1.3 और 1.6 लीटर के डीजल इंजन शामिल होंगे। 1.6 लीटर का डीजल इंजन 3,750 आरपीएम पर 120 पीएस देगा वहीं 320 एनएम का टॉर्क देगा। इसमें 6 स्पीड वाला मेन्युअल ट्रांसमिशन आने की संभावना है।
वहीं 1.3 लीटर वाला डीजल इंजन फिआट से लिया गया मल्टीजेट डीडीआईएस200 होगा जो मारूति की सियाज में भी लगा है। यह 4000 आरपीएम पर 90 पीएस की पावर देगा वहीं 1750 आरपीएम पर 200 एनएम का टॉर्क देगा।
जहां तक इंटिरियर की बात है तो उम्मीद की जा रही है कि यह ब्लैक और सिल्वर टच में होगा। एसयूवी के डेशबोर्ड में क्लाइमेट कंट्रोल, रीयर एयर कंडीशन के साथ ही नया टचस्क्रीन मारूति स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा।
सुरक्षा के लिहाज से इसमें एबीएस ओर ईबीडी के साथ एयरबैग्स होंगे। एसयूवी भारतीय बाजार में 8-11 लाख रुपये के रेंज में लॉन्च होगी। एस-क्रॉस का भारत में सीधा मुकाबला निसान की टेरैनो, रेनॉ डस्टर और महिंद्रा की स्कॉर्पियो से होगा।
ऑटो डेस्क