नई दिल्ली- मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को मिड-साइज सेडान सियाज का हाइब्रिड वेरिएंट पेश करके पर्यावरण के अनुकूल टेक्नोलॉजी सेगमेंट में कदम रखा। कंपनी का दावा है कि यह कार 28.09 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी। दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 8.23 लाख से लेकर 10.17 लाख रुपए तक है।
सियाज एसएचवीएस 1300 सीसी डीजल इंजन के साथ आएगी। इसमें स्टार्टर जेनरेटर और एक हई पावर बैटरी इस्तेमाल की गई है, जो एक्सिलरेटर दबाते या ब्रेक लगाते समय पैदा हुई ऊर्जा को स्टोर करती है। एक्सिलरेटर दबाते समय एक इलेक्ट्रिक मोटर को ऊर्जा मिलती है, जिसकी बदौलत कार का माइलेज बढ़ जाता है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ केनिचि आयुकावा ने कहा ‘सियाज स्मार्ट हाइब्रिड के जरिए हम ग्राहकों और पर्यावरण को लाभ पहुंचाने की टेक्नोलॉजी पेश कर रहे हैं।
कंपनी ने अक्टूबर में सियाज मॉडल पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में पेश किया था। नई कार डीजल सियाज की जगह लेगी। कंपनी ने डीजल वेरिएंट की बिक्री पहले ही बंद कर दी है। सियाज का पेट्रोल वेरिएंट 7.23-9.64 लाख रुपए में उपलब्ध है।