खण्डवा : खण्डवा शहर के विकास पर चर्चा हेतु जिला प्रशासन द्वारा आज जनसंवाद का कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा उपस्थितजनों से शहर विकास पर अपने-अपने सुझाव देने को कहा, जिस पर लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यातायात व्यवस्था, पार्किंग, रोड, नाली, रोड पर किए गए अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर पेड़ लगाकर, चढ़ाव एवं पानी की टंकी बनाकर किए गए अतिक्रमण, बस स्टेण्ड व्यवस्था, जल सप्लाई, बुधवारा सब्जी मण्डी, हार्डवेयर दुकानें, गांजा गोदाम स्थानांतरण, बीच चौराहो पर होने वाली आम सभाएं, आनंद नगर खण्डवा में स्थित वेयर हाउस में लोडिंग-अनलोडिंग हेतु आने वाले ट्रकों आदि द्वारा लगाये जाने वाले जाम आदि से उत्पन्न समस्याओं के संबंध में उपस्थितजनों द्वारा अवगत कराया।
उक्त सुझावों के निराकरण के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा दिए गए सुझावों के संबंध में आश्वस्त किया कि शहर में बनने वाला स्वीमिंग पुल 01 जनवरी 2018 को पूरा हो जायेगा। साथ ही बुधवारा बाजार में सब्जी के अतिरिक्त बेची जाने वाली अन्य सामग्रियों की दुकानों को वहां से हटाया जायेगा। साथ ही बस स्टेण्ड 01 जनवरी 2018 से शहर के बाहर चालू किया जायेगा। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर 31 मार्च 2018 तक शहर के बाहर किए जाने के संबंध में आश्वस्त किया।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा आश्वस्त किया कि स्कूलों के सुधार हेतु मिलने वाली राषि से कम से कम 5 स्कूलों पर खर्च कर उन्हें बेहतर बनाया जायेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने गली मोहल्लों में रोडो पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में चर्चा करते हुए बताया कि जिसने भी रोड पर अतिक्रमण किए है वे अपने अतिक्रमण स्वयं हटायें। साथ ही शहर की व्यवस्था आदि के संबंध में शिल्पी राय, गोवर्धन गोलानी, जय नागड़ा, सुनिल जैन, अनूप पटेल, फल विक्रेता संघ के अध्यक्ष, नरेन्द्र सिंह तोमर, आयुष पाठक द्वारा अपने सुझाव दिये गये।
कार्यक्रम में महापौर सुभाष कोठारी, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, हरीष कोटवाले, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन और आयुक्त नगर निगम जे.जे. जोशी तथा अन्य गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण उपस्थित थे।