कटरा- अगर आप मां वैष्णों देवी के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। वैष्णों देवी के भवन को जाने वाले रास्ते में चढ़ते साय अब आप पहले के बनिसबत कम थकान महसूस करेंगे, क्योंकि आपको कठिन रास्ते पर अध्यात्मिक संगीत की ऐसी धुन सुनाई देगी। इससे आपका रास्ता आसान हो जाएगा।
करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र माता वैष्णों देवी का मंदिर त्रिकुट पर्वत की पहाडियों पर स्थित है। कटरा से भवन और भैरव घाटी तक पूरे 22 किलोमीटर का रास्ता भक्तों को पैदल ही तय करना होता है।
ऐसे में यात्रा को सुगम बनाने के लये माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रास्ते में आध्यात्मिक संगीत के प्रसारण की शुरूआत की है। जगह-जगह एम्पलीफायर लगाए गए हैं। इससे माता के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों को हर वक्त भजन और माता से जुड़े दूसरे गीत और जानकारियां सुनने को मिलती रहेगी।