मध्यप्रदेश के पथेरिया से विधायक रमाबाई परिहार को बहुजन समाज पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।
बता दें कि रमाबाई ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया था। पार्टी ने उनके किसी भी कार्यक्रम में शामिल होने पर भी रोक लगा दी है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ को सरकार बचाने के लिए बसपा विधायकों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं।
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बसपा अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के सांसदो और विधायकों आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश में पथेरिया से बसपा विधायक रमाबाई परिहार द्वारा नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है।
जबकि बसपा ने सबसे पहले इस कानून को विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
फिर भी विधायक परिहार ने नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन किया। पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी।