मुंबई- अभिनेत्री मीरा चोपड़ा का मानना है कि फिल्म जगत अत्यंत आलोचनात्मक हो सकता है और कई लोग किसी अभिनेता या अभिनेत्री के पीठ पीछे अलग-अलग तरह की बातें कर सकते हैं।
प्रियंका चोपड़ा की रिश्ते में बहन मीरा ने हिन्दी फिल्म जगत में सतीश कौशिक की ‘गैंग ऑफ घोस्ट’ से अपने सफर की शुरूआत की और ‘एनेबे अरूयिरे’ और ‘बंगराम’ जैसी क्रमश: तमिल एवं तेलगू फिल्मों में काम किया है।
मीरा ने बताया, ‘‘फिल्म जगत में हर कोई आपका मूल्यांकन करता है। आप कुछ कहने से पहले दो बार सोचते हैं… मैंने कई निर्देशकों और अभिनेताओं के साथ काम किया है। मैंने देखा है कि आपके हर पहलूओं के बारे में मूल्यांकन किया जाता है।’’ वह शरमन जोशी के साथ ‘1920 लंदन’ में नजर आने वाली हैं। उन्होंने जोशी की तारीफ करते हुये कहा कि उनके साथ किसी का रिश्ता सहज हो सकता है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित ‘1920 लंदन’ फिल्म ‘1920’ हॉरर श्रृंखला की तीसरी फिल्म है।
1920 लंदन’ में मीरा, शरमन जोशी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘लोग जो आपके मुंह पर कहते हैं, वैसा आपकी पीठ पीछे नहीं बोलते हैं। आपके मुंह फेरते ही उनकी भाषा बदल जाती है। इसलिए आपको इस फिल्म इंडस्ट्री में बहुत सर्तक रहने की जरूरत है। यहां शरमन जोशी जैसे बहुत कम लोग हैं, जो आपकी बातों को गलत तरीके से नहीं लेते हैं।’
मीरा अब बॉलीवुड फिल्मों में ही काम करना चाहती हैं। वह बताती हैं, ‘मैंने पिछले दो साल से दक्षिण भारत की फिल्में करना बंद कर दिया है। मैं अब अपना सारा ध्यान हिंदी फिल्मों पर लगा रही हूं। दक्षिण भारत की फिल्मों में ने मुझे बहुत काम मिला, पैसे भी मिले, लेकिन खुशी नहीं मिली। दरअसल, मैं एक टिपिकल पंजाबी लड़की हूं और अपने लोगों और भाषा में काम करना चाहती हूं। हिंदी फिल्मों में काम करते हुए मुझे घर जैसे अहसास होता है।’ #मीरा चोपड़ा