शिलॉन्ग : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय में रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने बुधवार को शिलॉन्ग में रैली की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से काफी अच्छे से मुलाकात की। राहुल गांधी ने जैसे ही रोडशो शुरू किया, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भी लोगों का सम्मान करते हुए उन्हें अच्छे से अभिवादन दिया। उन्होंने बहुत से लोगों से हाथ मिलाया और बहुत से लोगों की तरफ दूर से ही हाथ हिलाया। इसके अलावा राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी फरार बिजनेसमैन नीरव मोदी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि वह खुद भ्रष्टाचार कराते हैं। वह भ्रष्टाचार का उपकरण हैं।’
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के येरूशलम की फ्री में यात्रा कराने के वादे पर भी तंज कसा। राहुल गांधी ने शिलॉन्ग में कहा कि बीजेपी यहां आती है और मेघालय के चर्चों को करोड़ों रुपए देने का ऐलान करती है। उन्होंने कहा, ‘बीजेपी सोचती है जैसे कि वह यहां कुछ कांग्रेसी विधायकों को खरीद कर सरकार बना लेगी। बीजेपी सोचती है कि वह यहां आएगी और चर्च, धर्म और भगवान को खरीद लेगी। यह काफी घिनौनी बात है।’
बता दें कि राहुल गांधी ने इससे पहले भी नीरव मोदी के मामले में पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री का मजाक बनाते हुए कहा था कि इस बार वह जब भी विदेश दौरे पर जाएं, जैसा कि वह अक्सर जाते रहते हैं, स्वदेश लौटते समय भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को भी साथ लेते आएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने 27 फरवरी को मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान के दूसरे चरण के प्रारंभ में कहा, “मैं सभी की तरफ से इस मोदी (प्रधानमंत्री) से अनुरोध करना चाहूंगा कि जब वह अपनी किसी विदेश यात्रा पर जाएं तो दूसरे मोदी (नीरव) को भी साथ में लेते आएं। हम अपनी गाढ़ी कमाई को वापस पाकर एक राष्ट्र के रूप में बड़े आभारी होंगे।”