नई दिल्ली – रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा है कि पठानकोट आतंकी हमला मामले में केवल प्राथमिकी दर्ज करना काफी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को भारत की संतुष्टि के लिए गंभीर रूप से जांच करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘मामला दर्ज करना महज एक कदम आगे की कार्रवाई है लेकिन यह काफी नहीं है। इसमें गंभीर जांच होनी चाहिए। हमारी कोशिश है कि उन्हें हमारी संतुष्टि के लिए कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।’’ पाकिस्तानी अधिकारियों ने मसूद अजहर का नाम लिये बगैर पठानकोट आतंकी हमला मामले में एक प्राथमिकी दर्ज किया है।
पर्रिकर ने सियाचिन से सेना वापस बुलाने की संभावना से इंकार किया उन्होंने आज तक से आज रात को कहा कि इस तरह की बातों पर तभी विचार किया जा सकता है जब पाकिस्तान यह विश्वास दिला पाता है कि वह विश्वास के योग्य है।