फेसबुक ने बच्चों के लिए एक खास मैसेजिंग ऐप पेश किया है जिसे 13 साल से कम उम्र के बच्चे यूज कर सकेंगे। इस ऐप में खास बात यह है कि इसके इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट का होना जरूरी नहीं है। बिना फेसुबक अकाउंट्स वाले 13 साल से कम उम्र के बच्चे इस ऐप का यूज कर पाएंगे। इस ऐप में ऐसे फीचर्स हैं जिससे पैरेंट्स को पता चलता है कि बच्चे किससे चैटिंग कर रहे हैं।
फेसबुक Messenger Kids App के फीचर्स
Messenger Kids में पैरेंट्स का बच्चों पर कुछ कंट्रोल होगा। जैसे- बच्चे किससे बातें करेंगे और किससे नहीं, बच्चे किसी भी चैट को डिलीट नहीं कर सकेंगे, बच्चे अपने हिसाब से फ्रेंड्स को चैटिंग के लिए इनवाइट या एड नहीं कर सकेंगे। इन सभी फीचर्स पर पैरेंट्स का कंट्रोल होगा।
बता दें कि अमेरिका में 13 साल से कम उम्र के बच्चों को फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स यूज करने की इजाजत नहीं है। इसलिए फेसबुक ने इस ऐप को उन बच्चों के लिए लॉन्च किया है। मैसेंजर किड्स फिलहाल आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड के लिए यह ऐप अगले कुछ दिनों में रिलीज किया जाएगा।