नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने रविवार को सीरपीएफ जवानों के राशन भत्ते रोके जाने की खबरों पर सफाई दी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि 12 सितंबर को 2 लाख सीआरपीएफ के जवानों को प्रति व्यक्ति 22,144 रुपये का भुगतान किया गया था। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के जवानों को राशन के रूप में पहले ही 22,144 रुपये मिल चुके चुके हैं। ये राशि 6 महीने के मौजूदा आरएमए के बराबर हैं। इस तरह उनके पास मैस चलाने के लिए पर्याप्त धन है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि राशन मनी अलाउंस की रकम को लेकर जो विवाद छेड़ा है, वो पूरी तरह बेबुनियाद और गलत है। इसे लेकर कोई संकट नहीं है। सितंबर के लिए आरएमए का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। सीआरपीएफ जवानों के कल्याण के लिए समर्पित है।
Spokesperson, Ministry of Home Affairs: In this way CRPF troops have already received an amount Rs 22,144 as Ration Money in July which is equivalent to 6 months RMA (at present rates) and thus they have sufficient funds for messing. https://t.co/MHovBgfysv
— ANI (@ANI) September 29, 2019
गौरतलब है कि द टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक बार-बार रिमाइंडर के बावजूद गृह मंत्रालय ने जुलाई, अगस्त और सितंबर के राशन भत्ते के लिए जरूरी 800 करोड़ रुपये जारी नहीं किए हैं। इस खबर के मुताबिक सीआरपीएफ ने 22 जुलाई, 8 अगस्त और 9 सितंबर को भेजी सूचना में गृह मंत्रालय से 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड मांगा था ताकि सैलरी के साथ इसे दिया जा सके। लेकिन गृह मंत्रालय की ओर से यह अतिरिक्त बजट नहीं आया है, लिहाजा सितंबर 2019 से राशन अलाउंस का पैसा नहीं दिया जा सकेगा।