माइक्रोमैक्स ने अपनी कैनवास डूडल सीरीज का चौथा वैरिएंट, कैनवास डूडल 4 लॉन्च कर दिया है। डूडल4 एक डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर कमाल का चलता है।
इसका 6 इंच आईपीएस डिस्प्ले, इस कीमत में इस स्मार्टफोन का सबसे हाईलाइट फीचर है। हैंडसेट की स्क्रीन रेजोल्यूशन 540 गुणा 960 पिक्सल है (यह मुंबई रिटेलर के द्वारा बताएं गए रेजोल्यूशन 720 गुणा1280 पिक्सल के विपरीत है)।
इस डिवाइस में 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटीके6582एम) प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसमें एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है और माप 165.5 गुणा 85.3 गुणा 8.5 एमएम है, इसमें लाइट, ग्रेविटी और प्रॉक्सिमिटी सेंसर्स भी है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने इस लेटेस्ट गैजेट को मात्र 9499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। एजेंसी