अगर आप भी मोबाइल अपने तकिए के नीचे रख कर या फिर चार्जिंग पर लगा कर सो जाते हैं तो आपको यह तस्वीरें जरूर देखनी चाहिए। इंदौर में एक युवक रात को माइक्रोमैक्स Ao92 फोन तकिए के नीचे रखकर सो गया।
सुबह जब जागा तो क्या हुआ आप आगे की तस्वीरों में देख ही सकते हैं। सुबह फोन अचानक ब्लास्ट हो गया। हालांकि उस समय फोन के पास ना होने के कारण युवक को नुकसान नहीं पहुंचा पर तकिए और चादर की हालत देखकर आप समझ सकते हैं कि यह कितना घातक हो सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब फोन ब्लास्ट होने का कोई मामला सामने आया हो। इससे पहले आईफोन-6 में ब्लास्ट होने की खबर आ चुकी है। माइक्रोमैक्स के फोन ब्लास्ट होने के मामले पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।
यह ब्लास्ट कितना खतरनाक था। फोन के परख्च्चे हवा में धमाके के साथ उड़ गए और तकिए को जला डाला। आप भी फोन चार्जिंग में लगाकर भूल जाते हैं या फिर तकिए के नीचे फोन रखकर सो जाते हैं तो यह आदत तुरंत छोड़ दीजिए। फोन वाकई बहुत काम की चीज है पर तभी जब सावधानी के साथ इसका इस्तेमाल किया जाए। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।