माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी लुमिया सीरीज का एक नया और अपग्रेडेड वर्जन का स्मार्टफोन लूमिया 540 लॉन्च कर दिया है। HD डिस्प्ले, 5 MP सेल्फी कैमरा के साथ बेहतरीन फीचर्स वाले इस स्मार्टफोन की कीमत माइक्रोसॉफ्ट ने इंडियन यूजर्स के हिसाब से मात्र 10,199 रुपए रखी है।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 535 के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किए गए लुमिया सीरीज के इस स्मार्टफोन लूमिया 540 में डुअल सिम के साथ �कई एडवांस फीचर्स भी है। माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 540 में क्लियरब्लैक पोलराइजर के साथ 5 इंच का HD IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। डुअल सिम सपोर्टिव इस स्मार्टफोन में दोनों माइक्रो सिम काम करेंगी।
बात अगर प्रोसेसर की करें तो लुमिया 540 में 1.2 GHz क्वाड-कोर कोरटैक्स-A7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर है। साथ ही, एड्रेनो 302 GUP दिया गया है। फोन में 1GB रैम और 8 GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 540 विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है हालांकि इसे विंडोज 10 से अपग्रेड भी किया जा सकता है। यह स्काइप, ऑफिस और वनड्राइव जैसे माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज के साथ आएगा। यह 18 मई से उपलब्ध होगा।
बात अगर कैमरा की करें तो डुअल सिम को सपोर्ट करने वाले लुमिया 540 में LED फ्लैश के साथ 8 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जो 3264 x 2448 पिक्सल इमेज क्वालिटी देता है। इसके साथ ही 480p@30fps वीडियो शूट किया जा सकता है। केवल इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 5 MP का दमदार फ्रंट सेल्फी कैमरा भी है।
152 ग्राम के वजन व 9.4 मिमी पतले इस मोबाइल में 2,200 mAh की बैटरी है जो 3G नेटवर्क पर 15 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देती है। कंपनी का ये फोन ऑरेंज, व्हाइट, ब्लैक, ग्रे, ब्लू में उपलब्ध रहेगा। हालांकि इस सेग्मेंट में आए ज्यादातर फोन की तुलना में यह डिवाइस मोटा है।
बात अगर कनेक्टिविटी की करें तो इस स्मार्टफोन में 3G नेटवर्क के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB के ऑप्शन भी दिए गए है। इसमें FM रेडियो कनेक्टिविटी भी दी गई है। आपको बता दें कि इसके लिए प्रीबुकिंग शुरू हो गयी है। एजेंसी