शिवपुरी : कमलनाथ सरकार में खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कभी वो सफाई के लिए नाले में उतरते हैं तो कभी झाड़ू लगाते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने पर उनके पैरों पर गिरकर प्रणाम करते हैं। इस बार उन्होंने सरकारी दफ्तर में गंदगी से पटे पड़े शौचालय की सफाई कर दी।
इस बार फिर यही खबरें हैं। प्रद्युम्न सिंह शिवपुरी ज़िले के प्रभारी मंत्री भी हैं। वो शिवुपरी के दो दिन के दौरे पर थे। दौरे के दूसरे दिन वो कृषि विस्तार अधिकारी आर पी पचौरी के दफ्तर पहुंच गए।
दफ्तर का निरीक्षण किया और फिर टॉयलेट में झांक कर देखा कि वहां सफाई हो रही है या नहीं। टॉयलेट इतना गंदा था कि उसका उपयोग ही नहीं किया जा सकता था।
सरकारी दफ़्तर में गंदगी का ये हाल देखकर मंत्री चौंक गए। उन्होंने खुद ही ब्रश और क्लीनिंग का सामान उठाया और टॉयलेट की सफाई कर दी।
कृषि विस्तार अधिकारी आर पी पचौरी के दफ्तर में रखे बीज की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी। इस पर प्रद्युम्न सिंह ने पचौरी को डांटा और बीज का सैंपल जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया।
रवाना होने से पहले दफ्तर में गंदगी और अनियमितता के कारण कृषि विस्तार अधिकारी आर पी पचौरी को निलंबित करने का आदेश देकर चले गए।
प्रद्युम्न सिंह उसके बाद पुरानी शिवपुरी का जायज़ा लेने पहुंचे। यहां भी नालियां गंदगी से बजबजा रही थीं।
उन्होंने यहां फिर से फावड़ा उठाया और सफाई के लिए नाले में उतर गए। उन्होंने अधिकारियों को लताड़ा और कहा ये शर्म की बात है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा- ज़रा इस गली में आप चलकर दिखाओ। उन्होंने सीएमओ को आदेश दिया कि लापरवाह स्टाफ पर कार्रवाई करें।
प्रद्युम्न सिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। उन्हीं के खेमे से वो कमलनाथ सरकार में मंत्री हैं। वो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सिंधिया के चरणों में शाश्वत प्रणाम करते नज़र आते हैं।
पिछले हफ्ते ग्वालियर का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। आज फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर हैं। वो जैसे ही स्टेशन पर उतरे,
स्वागत के लिए खड़े प्रद्युम्न सिंह ज्योतिरादित्य के पैरों में नतमतस्तक हो गए। इस पर सिंधिया ने उन्हें उठाते हुए झिड़की दी।