मध्य प्रदेश की बाल एवं महिला विकास मंत्री इमरती देवी ने लड़कियों और लड़के को लेकर एक अजीबोगरीब बयान दिया है।
मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान इमरती देवी ने कहा कि जब बेटियां पढ़ाई या काम के लिए शहरों में जाती हैं, तो वे अपने कार्यों को सही तरीके से करती हैं, जबकि बेटे अपने दोस्तों के साथ मिलकर बीयर पीते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, हम माताओं को इस बारे में सोचना चाहिए कि किस तरह हमारी बेटियां अपनी पढ़ाई या कामों में प्रगति करे। जो लड़की दूसरे शहरों में जाती है वह मेहनत करती हैं या पढ़ाई करती हैं।
हालांकि, हमारे बेटों के मामले में ऐसा नहीं है जब दो दोस्त मिलते हैं वे कई बार बीयर पीना शुरू कर देते हैं।
मंत्री ने कहा कि महिलाओं को अपनी उम्र की परवाह किए बिना अध्ययन करना जरूरी है। उन्होंने अपना खुद का उदाहरण देते हुए कहा मुझे देखो। जब मैं एक बच्ची थी तब मैं अच्छी तरह से नहीं पढ़ी थी लेकिन बाद में मैंने अपने जीवन में पढ़ाई की। इसलिए इसी तरह से एक महिला अपने जीवन के किसी भी चरण में सीख सकती है।