बड़वानी: मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे अब पुलिस पर हमला करने से भी नहीं डर रहे। अब बड़वानी जिले के ओझर चौकी पर पदस्थ प्रधान आरक्षक जगदीश बासले पर बदमाशों ने हमला किया। घटना में जगदीश बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्रधान आरक्षक स्थायी वारंटी सखाराम वेस्ता को पकड़ने कुकड़वा बेड़ा गांव गए थे। इस दौरान तीन आरोपियों गुडा उर्फ तेरसिंह, बगल भील और अन्ना उर्फ सौगंध कालू ने उन पर धारदार हथियार दराते से हमला कर दिया। उनकी दाईं और बाईं हथेली में चोट आई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मप्र में पुलिस पर हमले का यह तीसरा मामला है, इसके पहले दिवाली की रात छतरपुर में बदमाशों ने आरक्षक बालमुकुन्द प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद झाबुआ जिले के कल्याणपुरा में बदमाशों ने प्रधान आरक्षक का हाथ काट दिया था।
@मुनाफ पटेल