भारत की कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Micromax Bharat 5 ‘भारत 5’ लॉन्च किया है। इसकी बिक्री 7 दिसंबर से शुरू होगी और यह सिर्फ ब्लैक कलर में यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।इसमें 5.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1280X720 पिक्सल्स है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज का मीडिया टेक MT6737 क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में 1GB रैम और 16G इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करे तो ऐंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा लगा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है।
इसकी खासियत यह है कि ये 22 क्षेत्रीय भाषाओं का सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट सपॉर्ट करता है। ऑफर की बात करें तो वोडाफोन लॉन्च ऑफर के तहत हैंडसेट के साथ 50GB डेटा फ्री दे रहा है और इसकी कीमत 5,555 रुपए है।
भारत की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स बजट स्मार्टफोन सेगमेंट की एक दिग्गज खिलाड़ी है। फ़ीचर फोन और स्मार्टफोन के अलावा कंपनी टैबलेट और टू-इन-वन डिवाइस भी बनाती है।
हाल ही में माइक्रोमैक्स ने अपना सब-ब्रांड यू टेलीवेंचर्स भी लॉन्च किया जिसके प्रोडक्ट भारत में सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट से ही खरीदे जा सकते हैं। यू ब्रांड के जरिए माइक्रोमैक्स ने हेल्थ और फिटनेस गैजेट के सेगमेंट में भी कदम रखा है।
गौरतलब है कि माइक्रोमैक्स ने पिछले महीने वोडाफोन के साथ साझेदारी कर ‘भारत 2 अल्ट्रा’ 4जी मोबाइल लॉन्च किया था, जो आपको सिर्फ 999 रुपये का पड़ेगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का अब तक का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन है।
999 रुपये देखने में तो आकर्षक लग रहा है, लेकिन इसका पूरा गणित समझ लीजिए। ग्राहकों को माइक्रोमैक्स भारत 2 अल्ट्रा के लिए 2,899 रुपये की कैश डाउन पेमेंट करनी होगी।
उन्हें 3 साल (36 महीने) तक अपने फोन में 150 रुपये का रीचार्ज हर महीने करवाना होगा। कुल मिलाकर यह राशि 5,400 रुपये होगी जो 2,899 रुपये के अलावा यूजर मंथली रीचार्जों के रूप में चुका रहे होंगे।