
कांग्रेस ने अमेठी में छोटे बड़े कारखानों की स्थापना कर अमेठी एवं जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य किया।सोनिया गाँधी एवं राहुल गाँधी के अमेठी सांसद होने से अमेठी में विकास हुआ।उन्होंने यह भी कहा कि 27 वर्षों से उत्तर प्रदेश में विपक्ष में कांग्रेस है उसके बाद भी दिल्ली में रहकर कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्गों के विकास के लिये योजनाएं बनाकर विकास करने का कार्य किया।कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस व सपा के संयुक्त प्रत्याशी राधेश्याम कनौजिया को भारी मतों से विजयी बनाकर भेजिये विधानसभा जगदीशपुर का सर्वांगीण विकास होगा ।जनसभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद के साथ आये कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी गठबन्धन की सरकार व मुख्यमंत्री बनेगा कांग्रेस व सपा के संयुक्त प्रत्याशी राधेश्याम को सभी लोग विजयी बनाकर भेजिये जिससे कि गठबंधन की सरकार बनने पर जगदीशपुर का विकास हो सके।इस बार कांग्रेस व सपा गठबंधन मिलकर उत्तर प्रदेश का विकास करेगी उन्होंने राधेश्याम कनौजिया को विजयी बनाने की अपील की।
जनसभा के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मीम अफजल किशनी कस्बा में लोगों से मुलाकात कर किशनी में स्थित मस्जिद पहुँचे जहाँ नमाज भी अदा की उसके बाद किशनी के पूर्व प्रधान लल्लन के घर भी गये।
आयोजित जनसभा को कांग्रेस सपा संयुक्त प्रत्याशी राधेश्याम कनौजिया,नीलकण्ठ सिरौलिया,जितेन्द्र विजय सिंह मुन्ना,उमानाथ द्विवेदी आदि लोगों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।
रिपोर्ट@राम मिश्रा