नई दिल्ली – मंगलवार को कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर कांग्रेस ने बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस ने मोदी सरकार की नीतियों को जन विरोधी बताते हुए कहा कि ये लोग जनता को एक ही बार मूर्ख बना सकते हैं, बार-बार नहीं।
मोदी सरकार का एक साल पूरा होने पर टिप्पणी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि चुनाव से पहले देश में आशा का मौहाल बना था, मगर मोदी सरकार ने लोगों को निराश किया है। उन्होंने कहा, ‘एक साल में मोदी सरकार की नीतियां जन विरोधी रही हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बातों और नीतियों के लिए मोदी सरकार की तारीप हो रही है, दअरसल वे नीतियां पिछली यूपीए सरकार ने शुरू की थीं। शर्मा ने कहा, ‘मोदी सरकार ने एक भी ऐसी नीति नहीं बनाई, जिससे जनता को फायदा पहुंचा हो। उन्होंने पहले कई नीतियों का विरोध किया था, मगर आज वे उन्हीं नीतियों को नाम बदलकर लागू कर रहे हैं।’
शर्मा ने कहा, ‘इलेक्शन से पहले तो वे कहते थे कि आधार कार्ड योजना को बंद करवा देंगे। तब तो इसकी खूब आलोचना की, मगर आज इसी को अन्य योजनाओं से लिंक करके वाहवाही लूट रहे हैं। जन धन योजना भी हमने शुरू की थी, बस इन्होंने नाम बदला है।’
कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार अभी तक के अपने कामों को लेकर सिर्फ हवाई दावे कर रही है। आनंद शर्मा ने कहा, ‘समाजिक क्षेत्र के बजट में 59% की कटौती की गई है। इससे साफ हो जाता है कि मोदी जी के दावे वास्तविकता पर आधारित नहीं हैं।’
आखिर में आनंद शर्मा ने पूछा कि अगर वाकई यह सरकार काम कर रही है, तो सीवीसी, सीआईसी और लोकपाल समेत अन्य अहम पद खाली क्यों हैं। उन्होंने कहा, ‘ये हिंदुस्तान की जनता को एक बार मूर्ख बना सकते हैं, बार बार नहीं।’